top of page
  • Shubhshree mathur

तपन

रसोई में रखा पतीला मुझसे बोला


"आग में हम दोनों तपते

खौलता पानी दोनों से उफनता


फिर मैं क्यों काला पड़ता हूं

और तू सोने सा चमकता?"


थोड़ा सोचकर मैंने कहा


"आग की तपन में सब चमकते

तू भी चमकता था

पर अब तू मुझसे जलता है

पहले आग में जलता था"

0 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page